Advertisement
टीपीसी ने जुबेरी को भगाया, सुभान की पत्नी ने लिया काम
टीपीसी की मदद से सुभान ने दिलवाया पत्नी की कंपनी को काम पुलिस से शिकायत करने पर भी नहीं मिली थी जुबेरी कंपनी को सुरक्षा सुरजीत सिंह रांची : टंडवा का सुभान मियां टीपीसी से मिल कर वहां काम करनेवाली कंपनियों से काम हथियाता रहा है. मुंबई की जुबेरी इंजीनियरिंग कंपनी के लोगों को काम […]
टीपीसी की मदद से सुभान ने दिलवाया पत्नी की कंपनी को काम
पुलिस से शिकायत करने पर भी नहीं मिली थी जुबेरी कंपनी को सुरक्षा
सुरजीत सिंह
रांची : टंडवा का सुभान मियां टीपीसी से मिल कर वहां काम करनेवाली कंपनियों से काम हथियाता रहा है. मुंबई की जुबेरी इंजीनियरिंग कंपनी के लोगों को काम नहीं करने दिया गया.जानकारी के मुताबिक जुबेरी कंपनी ने वर्ष 2015 में एनटीपीसी से 120 करोड़ रुपये का काम लिया था. काम भूमि को समतल करने का था.
जुबेरी कंपनी ने जब टंडवा में काम शुरू किया, तो टीपीसी के उग्रवादियों ने उसे धमकी दी. कहा कि काम उसके (टीपीसी) के लोगों को दे दो. कंपनी के लोगों ने टीपीसी की धमकी की जानकारी पुलिस अफसरों को दी. जिसके बाद 14 फरवरी 2015 टीपीसी के उग्रवादियों ने कंपनी के हाइवा-पोकलेन समेत कई वाहनों में आग लगा दी. जिससे कंपनी को 2.50 करोड़ का नुकसान हुआ. वर्ष 2015 के अंत में कंपनी ने टंडवा के ही टीडी इंटरप्राइजेज कंपनी को काम सौंप दिया और खुद टंडवा से चला गया. टीडी इंटरप्राइजेज कंपनी सुभान मियां की पत्नी की है. हालांकि सुभान मियां का कहना है कि जुबेरी कंपनी ने अपनी मरजी से उनकी पत्नी की कंपनी को काम दिया था. जनवरी 2016 में प्रभात खबर ने जुबेरी कंपनी के चले जाने की खबर प्रकाशित की थी.
कोर्ट से दोबारा वारंट लेकर सुभान मियां को गिरफ्तार करेंगे : एसपी
चतरा एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा है कि सुभान मियां के खिलाफ कोर्ट से जारी वारंट मिल नहीं रहा है. कोर्ट खुलने पर दोबारा वारंट हासिल कर सुभान मियां को गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस बारे में सिमरिया पुलिस को दिशा निर्देश दिये गये हैं. एसपी के मुताबिक कोर्ट खुलने के बाद ही यह पता चलेगा कि सुभान मियां के खिलाफ जारी वारंट किस थाना की पुलिस के पास भेजा गया था. उसके बाद उस वारंट का क्या हुआ. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने रविवार को यह खबर प्रकाशित की थी कि डकैती के एक मामले में चतरा की अदालत ने वर्ष 2004 में सुभान मियां के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था.
वहीं सुभान मियां चतरा पुलिस के अफसरों के साथ रहता है. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद चतरा पुलिस ने सभी रिकाॅर्ड देखे. लेकिन पुलिस को सुभान मियां के खिलाफ जारी वारंट नहीं मिल सका. इस कारण पुलिस ने आज सुभान मियां के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement