22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमरे के अंदर जलता हुआ चूल्हा छोड़ कर सो गया था, दम घुटने से युवक की मौत

रांची: सदर थाना क्षेत्र के टुंकीटोला स्थित कमलेश यादव के नवनिर्मित मकान में प्रदीप कुमार राय की दम घुटने से मौत हो गयी. वहीं, दूसरी ओर हिमांशु कुमार गंभीर अवस्था में मिला. घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कमरे का दरवाजा तोड़ कर […]

रांची: सदर थाना क्षेत्र के टुंकीटोला स्थित कमलेश यादव के नवनिर्मित मकान में प्रदीप कुमार राय की दम घुटने से मौत हो गयी. वहीं, दूसरी ओर हिमांशु कुमार गंभीर अवस्था में मिला.

घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कमरे का दरवाजा तोड़ कर दोनों को बाहर निकाला. प्रदीप राय के शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हिमांशु को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार कमलेश यादव के मकान में उनके मित्र प्रदीप सरकार ने अपने नौ वर्षीय बेटे के जन्मदिन की पार्टी शुक्रवार को दी थी. पार्टी खत्म होने के बाद ड्राइवर प्रदीप कुमार राय और हिमांशु एक कमरे में सो गये. उन्होंने कमरे के अंदर एक जलता हुआ चूल्हा छोड़ दिया था.

पुलिस के अनुसार कमरे से धुआं निकलने की कोई जगह नहीं थी, जिस कारण पूरे कमरे में धुआं भर गया और एक की दम घुटने से मौत हो गयी, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर हो गयी. कमरे से एक चूल्हा भी बरामद किया गया है. दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहनेवाले हैं. पिछले कुछ वर्षों से रांची में रह कर पेशे से चालक का काम कर रहे थे.

पुलिस ने अनुसार कमलेश यादव ने जब शनिवार की सुबह चालक हिमांशु शेखर को फोन किया, तब उसने फोन रिसीव नहीं किया. किसी अनहोनी की आशंका पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार चालक प्रदीप कुमार राय और उसके मित्र ने पार्टी के दौरान शराब पी थी, जिस कारण सोने के बाद दोनों गहरे नींद में चले गये और उन्हें कमरे में धुआं भरने का पता नहीं चला. पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार राय शराब के नशे में था या नहीं, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है. पुलिस इस बिंदु पर जानकारी एकत्र करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें