रांची. पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को आइपीएस अफसरों का मूवमेंट आर्डर जारी किया है. सरकार ने शुक्रवार की रात 17 आइपीएस का तबादला किया था. आइपीएस होमकर अमोल वेणुकांत ने शनिवार को प्रभारी डीआइजी, रांची के पद पर योगदान दिया. उन्होंने रांची डीआइजी के पद से आइजी रैंक में प्रोन्नति मिलने के बाद आइजी जगुआर […]
रांची. पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को आइपीएस अफसरों का मूवमेंट आर्डर जारी किया है. सरकार ने शुक्रवार की रात 17 आइपीएस का तबादला किया था. आइपीएस होमकर अमोल वेणुकांत ने शनिवार को प्रभारी डीआइजी, रांची के पद पर योगदान दिया.
उन्होंने रांची डीआइजी के पद से आइजी रैंक में प्रोन्नति मिलने के बाद आइजी जगुआर के पद पर ट्रांसफर किये गये आरके धान से पदभार लिया. प्रभारी डीआइजी से मुलाकात कर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने उन्हें बधाई दी.
अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी होमकर अमोल वेणुकांत को बधाई दी. योगदान देने के बाद प्रभारी डीआइजी ने अपने अधीनस्थ अफसरों को राजधानी की विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेहतर तरीके से काम करने का सुझाव दिया है. उन्हें अपराधी, नक्सली और उग्रवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया है.