गिरिडीह/धनबाद : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के निबंधन कार्यालय के पास से लापता पारा शिक्षक पवन पांडेय शुक्रवार की रात बैंक मोड़ थाना पहुंच गया. सरिया थानांतर्गत कोयरीडीह निवासी पवन ने बैंक मोड़ पुलिस को अपहर्ताओं की चंगुल से बचकर आने की बात कही. बैंक मोड़ थानेदार राम प्रवेश कुमार ने गिरिडीह टाउन थाना को इसकी सूचना दे दी है.
पारा शिक्षक के भाई ने गिरिडीह टाउन थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. निबंधन कार्यालय के समीप से पारा शिक्षक पवन पांडेय की बाइक (जेएच 10ए/3691) बरामद की गयी थी. मामले पर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह कहते हैं कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि पवन का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.