रांचीः अगर आपको लगने लगा है कि ठंड कम हो गयी और आप गर्म कपड़ों को अगले साल तक के लिए अलमारी में रखने की तैयारी में है तो मौसम आपकी इस पूरी योजना को बिगाड़ सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो झारखंड के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक रूक-रूक कर बारिश होगी जिससे ठंड और कपकपी बढ़ेंगी. इसी तरह का मौसम फरवरी के अंत कर रहने की संभावना है. रांची में हल्की- हल्की बारिश शुरू हो गयी है जिससे ठंड पर भी असर पड़ने लगा है हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 23 फरवरी और 24 फरवरी को ही बारिश का अनुमान है. झारखंड के साथ पड़ोसी राज्य बिहार में भी हल्की बारिश हो सकती है.आमतौर पर झारखंड में फरवरी में इस तरह का मौसम नहीं रहता है लेकिन बारिश के कारण ठंड बढ़ रही है.