रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार से प्रारंभ हुई. पहले दिन परीक्षा केंद्रों के बाहर छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर परीक्षा लगभग शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही.
प्रथम पाली में मैट्रिक हिंदी-ए व हिंदी-बी की परीक्षा 9.45 बजे शुरू हुई. वहीं द्वितीय पाली में इंटर कला में समाज शास्त्र व विज्ञान संकाय के भूगर्भ विज्ञान विषय की परीक्षा दो बजे शुरू हुई. रांची जिले के 108 केंद्रों पर 42685 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 407 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
इंटर की परीक्षा 36 केंद्रों पर शुरू हुई. समाज शास्त्र विषय में 8342 व भूगर्भ शास्त्र विषय में 1541 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि समाज शास्त्र में 194 व भूगर्भ शास्त्र विषय की परीक्षा में 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये.
कदाचारमुक्त रही परीक्षा
जैक अध्यक्ष डा आनंद भूषण व सचिव सुशील कुमार राय ने बताया कि पहले दिन परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण रही. निष्कासन सम्बन्धी भी कोई सूचना नहीं मिली है.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण, डीइओ सह सहायक परीक्षा नियंत्रक रांची शिव चरण मरांडी सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.