Advertisement
ललमटिया खान दुर्घटना में मृत शकील सुपुर्द-ए-खाक
इटकी के रहनेवाले थे फरवरी में होनी थी शादी दो माह पूर्व कंपनी में दिया था योगदान रांची/इटकी : ललमटिया खान दुर्घटना में मारे गये इटकी के 26 वर्षीय शकील के शव को स्थानीय कब्रगाह में रविवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. जनाजे की नमाज व शवयात्रा में परिजनों के अलावा काफी लोग शामिल हुए. […]
इटकी के रहनेवाले थे फरवरी में होनी थी शादी
दो माह पूर्व कंपनी में दिया था योगदान
रांची/इटकी : ललमटिया खान दुर्घटना में मारे गये इटकी के 26 वर्षीय शकील के शव को स्थानीय कब्रगाह में रविवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. जनाजे की नमाज व शवयात्रा में परिजनों के अलावा काफी लोग शामिल हुए. मो शकील इटकी रहमतनगर के मो यूनुस व अजमेरी खातून का इकलौता पुत्र था.
वह इसीएल में महालक्ष्मी कंपनी के हाइवा वोल्वो डंपर चालक के रूप में कार्यरत था. दुर्घटना में उसके साथ 40 वाहन चालक व मजदूर जमींदोज हो गये थे. मूल रूप से चान्हो के हनहट गांव के रहनेवाले मो यूनुस रहमतनगर में मकान बना कर अपनी तीन पुत्रियों सोनी परवीन, बेबी परवीन व गुलनाज परवीन के साथ रहते हैं. शनिवार की रात शकील का शव घर पर आते ही कोहराम मच गया.
परिजनों के अनुसार शकील की शादी फरवरी में होनेवाली थी. करीब दो माह पूर्व उसने कंपनी में योगदान दिया था. इससे पूर्व भी वह कंपनी में अपनी सेवा दे चुका था.
इधर, शकील के पिता मो यूनुस ने बताया कि दुर्घटना में मारे गये लोगों के लिए इसीएल व महालक्ष्मी कंपनी द्वारा पांच-पांच लाख व राज्य सरकार द्वारा दो लाख बतौर मुआवजा दिये जाने की घोषणा की गयी है. उन्हें अबतक कंपनी द्वारा अंतिम संस्कार के नाम पर मात्र 16 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement