रांची: झारखंड राज्य पारा एकता महासंघ की गुरुवार को बैठक हुई. इसमें आंदोलन कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. लिये गये निर्णय के अनुसार 23 फरवरी को होनेवाला झारखंड विधानसभा घेराव कार्यक्रम अब 24 फरवरी को होगा.
यह बिरसा चौक पर किया जायेगा. हजारों पारा शिक्षक इसमें शामिल होंगे. कहा गया कि सरकार छत्तीसगढ़, ओड़िशा, उत्तरप्रदेश की तरह पारा शिक्षकों को प्राथमिकता दे. पारा शिक्षकों का मानदेय 15000 प्रतिमाह करने, हड़ताल अवधि का मानदेय देने, टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों की अविलंब नियुक्ति करने सहित पांच सूत्री मांगों पर अविलंब कार्रवाई करे. महासंघ ने चार माह से मानदेय भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया.
इस अवसर पर विनोद तिवारी, ऋषिकेश पाठक, विक्रांत ज्योति, बिनोद बिहारी महतो, नरोत्तम सिंह मुंडा, संजय दुबे, भागवत तिवारी, संजय मेहता, अनुज, जगतमणि, जय प्रकाश यादव सहित निगरानी समिति के सदस्य भी उपस्थित थे.