रामानंद
बगोदर : बगोदर को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को लोग सड़क पर उतर पड़े. साढ़े तीन घंटे तक जीटी रोड जाम रहा़ राज्य सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के झारखंड सरकार के उपसचिव यतींद्र प्रसाद द्वारा 24 घंटे के अंदर बगोदर को अनुमंडल बनाये जाने संबंधी रिपोर्ट गिरिडीह उपायुक्त व उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त से मांगने संबंधी पत्र को प्रशासनिक अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को पढ़ कर सुनाया तब जाकर लोगों ने जाम वापस लिया.
सड़क से हटने के बाद बस पड़ाव बगोदर में सभा की गयी, जिसमें हजारों लोग उपस्थित हुए. अध्यक्षता परमेश्वर महतो ने की. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह से ही लोग सड़क पर आ चुके थे. इसको लेकर लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रशासनिक महकमा पूरा अलर्ट था. सुबह से ही बगोदर बाजार के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. प्रशासन की ओर से आंदोलनकारियों से निबटने के लिए अतिरिक्त 200 पुलिस जवान सड़क पर उतारे गये थ़े डीएल गैस, रबर बुलेट की व्यवस्था भी की गयी थी़ लेकिन शांतिप्रिय ढंग से जीटी रोड को जाम किये जाने के कारण तैयारी धरी की धरी रह गयी.
सड़क पर उतरे हजारों लोगों की अगुआई झामस के केंद्रीय महासचिव परमेश्वर महतो, भाजपा नेता कुलदीप साव, राजकुमार यादव, पूरन महतो, शेख तैयब, पवन कुमार महतो, भोला मंडल, छोटन प्रसाद छात्र, मनोज पांडेय, बिरनी प्रमुख सीताराम सिंह, मुस्तकीम अंसारी, अशरेश तुरी, सुभाष साव, रामेश्वर यादव, केदार मंडल, सरबर खान, लोकनाथ पासवान, विनय संथालिया, मुस्ताक अंसारी, संदीप जायसवाल आदि कर रहे थे. वहीं प्रशासन की ओर पुलिस इंस्पेक्टर की ओर अवध बिहारी पांडेय, बगोदर बीडीओ जितेंद्र मंडल आदि थ़े.