30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश बचाना आपके हाथ

जेवीएम की संकल्प महारैली में जुटी ऐतिहासिक भीड़, बाबूलाल बोले गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में गुरुवार को झारखंड विकास पार्टी की संकल्प महारैली आयोजित की गई. उदघाटन पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, डा. सबा अहमद, खालिद खलील, अबुतालिब अंसारी, लोक सभा प्रभारी अजीत कुमार महात्मा तथा विपिन देव सहित अन्य नेताओं […]

जेवीएम की संकल्प महारैली में जुटी ऐतिहासिक भीड़, बाबूलाल बोले

गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में गुरुवार को झारखंड विकास पार्टी की संकल्प महारैली आयोजित की गई. उदघाटन पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, डा. सबा अहमद, खालिद खलील, अबुतालिब अंसारी, लोक सभा प्रभारी अजीत कुमार महात्मा तथा विपिन देव सहित अन्य नेताओं ने दीप जलाकर किया. महारैली में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है.

झामुमो, राजद को सहयोग देकर कांग्रेस केंद्र से सरकार चला रही है. भाजपा व कांग्रेस बारी-बारी से राज्य में सरकार बनाकर राज्य को लूट रहे हैं. राज्य के हालात के लिये सभी दल दोषी हैं.

ऐसी रैली कभी नहीं देखी

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री रहने तक कई बार कार्यक्रम व रैली करायी, मगर गोड्डा में इस तरह की रैली आज तक नहीं देखी है. यहां पचास से साठ हजार लोग जुटे हैं. इसका मतलब यह है कि लोग बदलाव चाहते हैं.

बाबूलाल मुख्यमंत्री बने, तो हर खेत को पानी : प्रदीप

जेवीएम प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने महारैली में कहा कि प्रदेश की 14 लोक सभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार की जीत तय है. जीतकर पार्टी देश में तीसरे फ्रंट की सरकार को मदद कर राज्य के विकास का हिस्सा मांगेगी. भीड़ ने इस बात को साबित किया है, लोकसभा के साथ विधान सभा चुनाव में भी जीत हासिल कर बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है. मुख्यमंत्री बनने के बाद हर खेत में पानी पहुंचाना पहला काम होगा. राज्य के हर लोगों की बेरोजगारी दूर करेंगे.

सिर्फ कागज पर काम कर रहे सांसद

श्री यादव ने कहा कि मैं गोड्डा का हूं और गोड्डा के लिये ही जीता हूं. सांसद निशिकांत दुबे पांच वर्ष तक केवल कागज पर ही विकास का काम कर रहे हैं. राज्य सरकार ने जनता के साथ अगर न्याय नहीं किया तो उसे भी उखाड़ फेंकने में समय नहीं लगेगा. श्री यादव ने कहा कि भीड़ हेमंत सरकार से पूछना चाहती है कि सुखाड़ के बाद किसानों को क्या दिया? 24 घंटे में मात्र दो घंटे बिजली मिल रही है. कोयला मजदूरों पर पुलिसिया जुल्म ढाया जा रहा है.

टेट पास लोगों को नौकरी नहीं मिल पायी है. गोवा में गोड्डा के दो मजदूरों की मौत के बाद मुआवजा नहीं मिला है. इन सभी सवालों का जवाब सरकार देगी, वरना यह सरकार जाएगी. महारैली में सबा अहमद, खालिद खलील, अबु तालिब अंसारी, अजीत कुमार महात्मा ने अपनी बातें रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें