ममता को अन्ना का समर्थन समझ से परे
साहिबगंज : देश में आगामी लोक सभा चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी. यह बात मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को दिल्ली में 11 राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक आहूत की गई है.
इसमें आगामी चुनाव की रणनीति व प्रधानमंत्री उम्मीदवार का चयन संयुक्त रूप से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इन लोगों के झूठे व घड़ियाली आंसू को जनता देख रही है. तेलंगाना राज्य के बंटवारे में दोनों दलों की कथनी व करनी में साफ विरोधाभास दिखा है. एफडीआई रिटेल को लागू करने का पार्टी हमेशा विरोध करती रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल में समाजसेवी अन्ना हजारे ने ममता बनर्जी को सपोर्ट करने की बात कही है, जो समझ से परे है. जिस राज्य में महिला सुरक्षित नहीं है.
ममता बनर्जी स्थानीय गुंडों के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है. इस बार वहां की जनता जवाब देगी. नरेंद्र मोदी चाय पर चर्चा कर रहे हैं. वे बतायें कि 14 वर्ष तक वे कहां थे. उस वक्त चाय वालों की याद नहीं आयी. केजरीवाल की सरकार के जाने पर कहा कि वे झूठ के पुलिंदा थे, जिसके कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में हेमंत सरकार कुर्सी से चिपकी है. इस बार जनता सबक सिखायेगी.
झारखंड मे संप्रदाय विरोधी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. इसके तहत राजमहल से ज्योतिन सोरेन व रांची से राजेंद्र सिंह मुंडा चुनाव लड़ेंगे. इसकी तैयारी व समीक्षा के लिए साहिबगंज जिले के दौरे पर हैं. इस अवसर पर राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी, कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश विप्लव, जिला महामंत्री इकबाल, जिला सचिव श्याम पोद्दार, आशीष रंजन सहित कई लोग उपस्थित थे.