Advertisement
बूटी बस्ती में बीटेक छात्रा की हत्या मामला : 50 से अधिक लोगों से पूछताछ संदेह के घेरे में सिर्फ एक युवक
अमन तिवारी रांची : बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस अब तक करीब 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इसमें छात्रा के परिजन, सहपाठी और अन्य लोग शामिल हैं. लेकिन शक की सुई घूम-फिर कर एक युवक पर चली जा […]
अमन तिवारी
रांची : बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस अब तक करीब 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इसमें छात्रा के परिजन, सहपाठी और अन्य लोग शामिल हैं. लेकिन शक की सुई घूम-फिर कर एक युवक पर चली जा रही है. पुलिस को इस हत्याकांड में उस युवक की संलिप्तता के सुराग मिले थे, जिसके बाद जांच उस युवक पर केंद्रित हो गयी है. पुलिस के साथ विभिन्न एजेंसी के अधिकारियों को भी उसी युवक पर सबसे अधिक संदेह हैं.
आरंभिक पूछताछ में युवक ने घटना में अपनी संलिप्तता या युवती के बारे में पूर्व से जानकारी होने से इनकार किया है. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के दौरान कुछ लोगों ने भी युवक की संलिप्तता की जानकारी दी है. इसलिए पुलिस युवक की संलिप्तता पर ठोस साक्ष्य एकत्रित कर रही है. जरूरत पड़ने पर सच्चाई जानने के लिए पुलिस युवक का पॉलिग्राफी टेस्ट कराने का निर्णय ले सकती है. पुलिस यह जानना चाहती है कि युवक का छात्रा के साथ क्या संबंध था. उसने घटना को अंजाम क्यों दिया. घटना में युवक का सहयोग किन लोगों ने किया. मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक पर सभी को संदेह है, वह युवती को पहले से जानता है.
करीब 20 से अिधक बिंदुओं पर की गयी जांच : इसके अलावा 20 से अधिक बिंदुओं पर जांच की गयी. पूछताछ और जांच के दौरान एक युवक की संलिप्तता के बारे में सबसे अधिक तथ्य सामने आये. उसकी संलिप्तता पर सीनियर पुलिस अधिकारियों के बीच भी सहमति है, लेकिन कार्रवाई के बिंदु पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
लॉज के छात्रों के अलावा तीन अन्य लोगों से पूछताछ
रांची : बीटेक की छात्रा की हत्या के मामले में जांच के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें रविवार को ओरमांझी और सिल्ली गयीं. एक टीम ने ओरमांझी स्थित एक लॉज में रहनेवाले कुछ छात्रों से छात्रा के बारे में पूछताछ की. दूसरी टीम ने सिल्ली जाकर तीन लोगों से पूछताछ की.
बूटी बस्ती के एक युवक से भी छात्रा के बारे में पूछताछ की गयी. हालांकि इस दौरान कोई नयी जानकारियां नहीं मिली. पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रा के जिन सहपाठी और दूसरे लोगों को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement