रांची: शहर में गुलाबी का परिचालन बुधवार से शुरू हो गया. अब महिलाएं सुरक्षित यात्रा कर सकेंगीं. ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने इसका शुभारंभ किया. उन्होंने महिला ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. एसपी ने कहा कि महिला चालक परमिट के लिए आवेदन करें. परमिट के लिए ट्रैफिक पुलिस मदद करेगी. फिलहाल ऑटो का परिचालन अरगोड़ा चौक से शुरू किया गया है, जो शहर के विभिन्न मार्गो के लिए होगा.
भाड़ा गुरुवार को तय होगा. कार्यक्रम में महिला ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, अध्यक्ष आरती बेहरा, राजमनी प्रापर्टी प्राइवेट लिमिटेड के संचालक संजय साहू सहित महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.
तीन रूट पर चलेगा
पहला रूट: दो ऑटो का परिचालन अरगोड़ा से कडरू, पुल टोली, बिग बाजार, सुजाता, रतन पीपी,डेली मार्केट,अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक से रेडियम रोड तक . दूसरा रूट: दो ऑटो अरगोड़ा चौक से डीपीएस,बिरसा चौक, हिनू, एजी मोड़, मेकन गेट, राजेंद्र चौक, ओवरब्रिज, बिग बाजार, सिरमटोली चौक, बहू बाजार, कांटाटोली चौक, डंगराटोली, लालपुर चौक, वीमेंस कॉलेज, रातू रोड, हरमू रोड होते हुए वापस अरगोड़ा चौक. तीसरा रूट: दो ऑटो अरगोड़ा चौक से हरमू, किशोरगंज, रातू रोड, राजभवन, रेडियम चौक, वीमेंस कॉलेज, लालपुर चौक, डंगरा टोली चौक, कांटाटोली, बहू बाजार, सुजाता चौक.
एजी मोड़, हिनू, बिरसा चौक व वापस अरगोड़ा चौक.