रांची: राज्य के 825 स्कूल-कॉलेजों में जारी हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गयी. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव से वार्ता के बाद झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोरचा ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. मोरचा के रघुनाथ सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने ग्रेडिंग हो चुके इंटर कॉलेजों के अधिग्रहण, घाटा अनुदान व अनुदान बढ़ाने की मांग पर कार्रवाई के लिए 20 मार्च तक का समय मांगा.
शिक्षा मंत्री ने मोरचा के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस मामले में मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री से चर्चा करने के बाद कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 16 फरवरी को भी मोरचा के सदस्यों की शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता हुई थी. वार्ता में अधिकांश मांगों पर सहमति बन गयी थी. इंटर कॉलेजों के अधिग्रहण के मामले को लेकर गतिरोध था. शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद मोरचा ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है. राज्य के स्थापना अनुमति उच्च विद्यालय व इंटर कॉलेजों के शिक्षक 12 फरवरी से हड़ताल पर थे. वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री के अलावा मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर, माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक सीके सिंह, शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव विजय कुजूर एवं मोरचा की ओर डॉ रघुनाथ सिंह, सुरेंद्र झा, नरोत्तम सिंह,बलदेव पांडेय, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, अरविंद सिंह आदि शामिल थे.
कॉलेज लेंगे प्रवेश पत्र
जिन कॉलेजों में हड़ताल थी, वे बुधवार से प्रवेश पत्र लेंगे. मोरचा ने परीक्षा कार्य में पूरा सहयोग करने की घोषणा की है. डॉ रघुनाथ सिंह ने बताया कि जिन कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप परीक्षा होगी. इंटर कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी परीक्षा कार्य में सहयोग करेंगे.
हाइस्कूलों को मिलेगा अनुदान
राज्य के 243 स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूलों के शिक्षक व कर्मचारियों को अनुदान मिलेगा. शिक्षा मंत्री ने मोरचा के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान वंचित हाइस्कूलों को अनुदान देने की बात कही. इस सत्र से अनुदान देने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने जैक को सभी 243 स्कूलों की संचिका प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
ऑनलाइन हुआ परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को इंटर व मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र ऑनलाइन कर दिया. परीक्षार्थी जैक के वेबसाइट www.jac.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी होने की स्थिति में विद्यार्थी दूरभाष संख्या 0651 6453344 पर संपर्क कर सकते हें. नियंत्रण कक्ष भी 19 फरवरी से शुरू हो जायेगा.