रांची: हाइकोर्ट के जस्टिस एनएन तिवारी की अदालत में मंगलवार को इलेक्ट्रो स्टील फैक्टरी में तालाबंदी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से समय देने का आग्रह किया गया. अदालत ने प्रार्थी के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी. इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि प्रशासन ने आदेश का अनुपालन करा दिया है. फैक्टरी के अंदर फंसे कर्मियों को बाहर निकाल लिया गया. स्थानीय विस्थापितों का बेमियादी आंदोलन समाप्त हो गया है. आंदोलनकारियों की प्रबंधन से वार्ता भी हुई है. विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी इलेक्ट्रो स्टील की ओर से याचिका दायर की गयी है. विगत सप्ताह स्थानीय विस्थापितों के आंदोलन के कारण सैकड़ों कर्मी फैक्टरी के अंदर फंसे हुए थे. इस मामले में कोर्ट से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया था.