28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल अभियान के पैसे से पुलिस ने एसी खरीदी

नक्सलियों से निबटने की योजना में किया जाता है एसआरइ का इस्तेमाल पीएजी ने इस मामले में रांची पुलिस के तर्क को अमान्य करते हुए सरकार को रिपोर्ट भेजी रांची : रांची पुलिस ने सिक्यूरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचर (एसआरइ) से एयर कंडीशनर की खरीदारी की है. नियमानुसार एसआरइ का इस्तेमाल नक्सलियों से निबटने की योजना में […]

नक्सलियों से निबटने की योजना में किया जाता है एसआरइ का इस्तेमाल
पीएजी ने इस मामले में रांची पुलिस के तर्क को अमान्य करते हुए सरकार को रिपोर्ट भेजी
रांची : रांची पुलिस ने सिक्यूरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचर (एसआरइ) से एयर कंडीशनर की खरीदारी की है. नियमानुसार एसआरइ का इस्तेमाल नक्सलियों से निबटने की योजना में किया जाता है. प्रधान महालेखाकार(पीएजी) द्वारा ऑडिट के दौरान यह मामला पकड़ में आया है. पीएजी ने इस मामले में रांची पुलिस द्वारा पेश किये गये तर्क को अमान्य करते हुए अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजी दी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि रांची के वरीय आरक्षी अधीक्षक कार्यालय द्वारा खरीद या खरीद के आदेश से संबंधित कोई फाइल ऑडिट टीम को नहीं दी गयी. मांग पत्रों और बिलों की जांच से यह पाया गया कि मांग के आलोक में सीधे महानिदेशक आपूर्ति एवं निपटान ( डीजी एंड एसडी) की दर पर आपूर्ति आदेश दिया गया. फाइल में डीजी एंड एसडी द्वारा निर्धारित रेट का चार्ट भी नहीं है.
पुलिस की ओर से की गयी यह खरीद वित्त विभाग के दिशा निर्देश के खिलाफ है. वित्त विभाग के निर्देश के आलोक में 1.5 लाख रुपये व उससे अधिक की खरीद टेंडर के माध्यम से करने का प्रावधान है. पर पुलिस ने टेंट, कैमरा, जेनरेटर, एसी सहित अन्य सामग्रियों की खरीद के लिए टेंडर प्रकाशित नहीं किया. 2012-15 के बीच 1.39 करोड़ रुपये की सामग्री खरीदी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि खरीद के सिलसिले में उठायी गयी आपत्तियों के जवाब में पुलिस की ओर से यह कहा गया कि स्थानीय स्तर पर जरूरत के हिसाब से खरीदारी की जाती है.
इसके लिए स्थानीय बाजार में खुले रूप में निविदा की मांग की जाती है. इसके बाद न्यूनतम दर को अनुमोदित किया जाता है. पर पीएजी ने पुलिस के जवाब को असंतोषजनक माना है. साथ ही यह टिप्पणी की है कि एसआरइ से एसी,बैटरी आदि की खरीद नहीं की जा सकती है. एसआरइ का इस्तेमाल नक्सलियों से निबटने से संबंधित योजना में करना है. केंद्र सरकार ने इसके लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर रखा है कि किस-किस काम में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें