चाईबासा : महिला कॉलेज में आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय के यूथ फेस्टिवल का दूसरा दिन युवाओं के उत्साह और उमंग के नाम रहा. मंगलवार को वाद-विवाद, रंगोली, क्रिएटिव राइटिंग, कविता पाठ, एकल व समूह नृत्य, आदिवासी गीत, वेस्टर्न डांस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान युवाओं का जोश देखते बन रहा था.
मंच से शुरू होती सरगर्मी दर्शक दीर्घा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को झूमने पर विवश कर देती थी. झूमने वाले गानों पर युवतियां अनपी जगह से खड़ा होकर नृत्य कर रही थीं. सभी कलाकरों की प्रस्तुति का ताली बजाकर छात्र-छात्राएं हौसला आफजाई कर रहे थे. वहीं विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे.