जगन्नाथपुर : इंटर कॉलेज जगन्नाथपुर के पास सोमवार को हत्या के बाद सोमनाथ अंगारिया का शव जगन्नाथपुर थाना पहुंचा. पूर्व से सैकड़ों की संख्या में इसाई धर्म के लोग थाना गेट के पास जमे रहे. माहौल गमगीन होने के साथ ही लोग आक्रोशित दिखे. कई महिलाएं पुलिस के खिलाफ नारे लगा रही थी.
लोग करीब दो घंटों तक जमे रहे. सभी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. परिवार के मुखिया कृष्णा अंगारिया, मृतक की मां व भाई हरीश अंगारिया का हाल रो-रो कर बुरा था. इस घटना की जांच थाना प्रभारी सुबोध यादव कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के नेतृत्व में इसाई समुदाय के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी.