सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड के मानिकपुर गांव में अधिकलाल महतो ने सोमवार की रात भोजन मांगने के विवाद में गैंता से अपनी पत्नी रेखा देवी (42) की निर्मम हत्या कर दी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे पति को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया तथा थाने ले आयी. बाद में मृतका के पिता विश्वनाथ वैद्य के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है तथा न्यायिक हिरासत में उसके पति को जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि रेखा से उसके पति ने भोजन की मांग की, लेकिन रेखा ने भोजन परोसने में विलंब कर दिया. इससे वह आक्रोश में आ गया और गैंता उठाकर उसके माथे पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी की कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.