लातेहार : लातेहार पुलिस की गिरफ्त में आये माओवादी जोनल कमांडर कौशल उर्फ नारायण यादव पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था. प्रेस वार्ता में एसपी डॉ माइकल राज ने बताया कि नारायण 1998 से भाकपा माओवादी से जुड़ा हुआ था.
पुलिस ने 2003 में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके पैर में गोली भी लगी थी. प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के कमांडेंट डीएन पांडेय व एएसपी मनीष कुमार भारती उपस्थित थे.