रांची: पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को 15 सार्जेट मेजर और 999 दारोगा का तबादला किया है. मुख्यालय ने 112 इंस्पेक्टरों को भी पोस्टिंग देने का आदेश जारी किया है. इनमें 51 पदाधिकारी हाल ही में प्रोन्नत हुए हैं. इसकी सूची जारी कर दी गयी है. पुलिस पदाधिकारियों के तबादले के लिए पिछले दो दिनों से स्थानांतरण कमेटी की बैठक चल रही थी.
बीमार होने के बावजूद डीजीपी राजीव कुमार ने रविवार को अपने आवास में बैठक की थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस पदाधिकारियों का तबादला चुनाव आयोग के निर्देश पर किया गया है.
आयोग ने सरकार को निर्देश दिया था कि तीन साल से अधिक वक्त से एक ही जिले में पदस्थापित और गृह जिला में पदस्थापित पदाधिकारियों का तबादला कर दिया जाये. तबादले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि स्थानांतरण कमेटी ने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया, लेकिन तबादले को लेकर मुख्यालय द्वारा तय नियमों के पालन पर कम ध्यान दिया गया है. तय नियम है कि नक्सल प्रभावित जिलों में पदस्थापित पदाधिकारियों को कम नक्सल प्रभावित या गैर नक्सल प्रभावित जिलों में भेजा जाता है.
कम नक्सल प्रभावित जिलों (धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, जमशेदपुर) में पदस्थापित पदाधिकारियों को पलामू, लोहरदगा, गढ़वा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, गिरिडीह जैसे जिलों में पदस्थापित किया जाता है, लेकिन इस नियम का पूर्णत: पालन नहीं किया गया है.