गिरिडीह : सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने दो वर्षो में ही जुल्म की सारी सीमा लांघ दी. बात-बात में अपनी पत्नी को पीटने वाले पति ने शराब की मांग पूरी नहीं होने पर अंत में पत्नी डोली के शरीर पर आग लगा दी. शुक्र है कि घटना दोपहर की थी और लोग आसपास ही थे.
किसी तरह डोली देवी के शरीर पर लगे आग को बुझाया गया और उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अभी डोली सदर अस्पताल के बच्च वार्ड में भरती है. शरीर का लगभग 60 फीसदी हिस्सा जल चुका है. चिकित्सक मामले को चिंताजनक बता रहे हैं. पीड़िता डोली देवी बताती है कि उसका मायके बोकारो जिले के फुसरो में है.
दो वर्ष पूर्व उसकी शादी बक्शीडीह रोड निवासी पप्पू वर्मा के साथ हुई थी. इसके बाद एक बच्च भी हुआ, जो अभी छह माह का है. डोली बताती है कि शादी के बाद से ही वह रोज अपने पति के प्रताड़ना को ङोलती रही है. उसका पति रोज शराब पीता है और घर आकर मारपीट करता है.
सोमवार की दोपहर को वह घर पर थी, इसी बीच उसका पति पप्पू आया और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा. पैसा नहीं देने पर अचानक उसने केरोसिन तेल छिड़क दिया और आग लगा दी. इधर, मामले पर नगर पुलिस का कहना है कि महिला का फर्द बयान लिया जा रहा है. आरोपी पति फरार है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा.