23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमाड़ में मुखिया जीवन की हत्या

जीवन मुंडा का शव गांव से कुछ दूर स्थित जंगल से पुलिस ने बरामद किया. मामले में पत्नी डुभन देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटनास्थल से पुलिस ने चार पोस्टर भी बरामद किये. घटना के बाद सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज कर दिया गया है. रांची/तमाड़ : तमाड़ में […]

जीवन मुंडा का शव गांव से कुछ दूर स्थित जंगल से पुलिस ने बरामद किया. मामले में पत्नी डुभन देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटनास्थल से पुलिस ने चार पोस्टर भी बरामद किये. घटना के बाद सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज कर दिया गया है.
रांची/तमाड़ : तमाड़ में नक्सलियों ने शनिवार की देर रात मुखिया व पूर्व नक्सली जीवन मुंडा (38 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी.
वह तमाड़ थाना क्षेत्र के बुरूसिगु गांव का निवासी था. उसका शव रविवार को गांव के कुछ दूर स्थित जंगल के किनारे से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के साथ पुलिस ने चार पोस्टर भी बरामद किये हैं. जिसमें पुलिस की दलाली बंद करो, एसपीओ होश में आओ, नक्सलियों के नाम पर लेवी लेनेवालों को मौत की सजा का फरमान लिखा हुआ है. पुलिस को आशंका है कि जीवन मुंडा की हत्या नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी करने के आरोप में की है. घटना को लेकर नक्सलियों के खिलाफ जीवन मुंडा की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा घटना स्थल पर पहुंचे. नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात जीवन मुंडा अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोया हुआ था. रात करीब 11:30 बजे चार नक्सली हथियार से लैस होकर पहुंचे और घर का दरवाजा खोलवाया. दरवाजा खोलते ही नक्सलियों ने जीवन मुंडा को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और घाटदुवारा जंगल की ओर ले गये. जीवन की पत्नी डुभन देवी भी साथ जा रही थी, लेकिन नक्सलियों ने उसको जाने मना कर दिया. इस दौरान डुभनी देवी, जीवन मुंडा को छोड़ देने के लिए नक्सलियों के सामने हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाती रही.
फिर भी नक्सलियों ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया. नक्सली जीवन को गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर ले गये. पहले उसके दोनों हाथ को पीछे से बांध दिया और कनपट्टी में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना में शामिल नक्सलियों की संख्या करीब 12 से 15 के बीच थी.
पूर्व में नक्सली रहा था जीवन मुंडा, 2008 में निकला था जेल से : ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा ने बताया कि जीवन मुंडा पूर्व में नक्सली संगठन में शामिल रहा था. वह संगठन के महत्वपूर्ण पद पर था. वह पूर्व में जेल जा चुका है और वर्ष 2008 में जेल से बाहर आया. उसके खिलाफ पहले से करीब 10 मामले में दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें