जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर-नोवामुंडी मार्ग पर इंटर कॉलेज के समीप फिल्मी अंदाज में बाइक सवार दो अपराधियों ने रोज बेली कंपनी के गार्ड सोमनाथ अंगारिया (25 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. वह डयूटी खत्म कर मोटरसाइकिल ( जेएच-05 एफ-0938) से अपने गांव बड़ानंदा जा रहा था. उसके साथ बाइक पर जनार्दन केराई बैठा था.
लगभग तीन बजे जगन्नाथपुर इंटर कॉलेज के पास पीछे से आये बाइक सवारों ने उसकी मोटरसाइकिल के काफी निकट आकर सिर में सटा कर गोली चला दी. गोली लगने के बाद सोमनाथ बाइक के साथ गिर गया. फायरिंग की आवाज सुन कर कई लोगों ने दौड़ा कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे नोवामुंडी की ओर भाग गये.
हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सोमनाथ के साथ बाइक पर सवार जनार्दन केराई को पूछताछ के लिए साथ ले गयी. जर्नादन केराई बड़ानंदा मुखिया हीरामनी केराई का देवर है. वह बीच रास्ते में सोमनाथ की बाइक पर सवार हुआ था. जनार्दन ने बताया कि पीछे से आकर बाइक सवारों ने गोली चलायी. मैंने आवाज सुनी और फिर बाइक गिर गयी. कुछ समझ नहीं आया. अपराधी दो थे. उसका कहना है कि वह अपराधियों को ठीक से देख नहीं सका. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. चर्चा है कि मागे पर्व के दौरान कुछ लोगों से युवक का विवाद हुआ था. यह किसी लड़की से जुड़ा मामला भी हो सकता है.
गांव में हुआ था विवाद : मृतक के पिता कृष्णा अंगारिया ने बताया कि उन्होंने ईसाई धर्म स्वीकर किया है. गांव में आठ माह पूर्व इस मुद्दे पर विवाद हुआ था. कृष्णा अंगारिया का आरोप है कि इसी बात को लेकर उनके बेटे की हत्या की गयी है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि घटना पुलिस की लापरवाही का परिणाम है. इलाके में अपराधियों का हौसला बुलंद है. लूटपाट और चोरी यहां आम बात हो गयी है. अब हत्या भी दिनदहाड़े होने लगी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन होगा.