रांचीः झामुमो के 2012-13 के लिए दाखिल किये गये आयकर रिटर्न में सूरज मंडल और शैलेंद्र महतो पर अब भी पार्टी के 6.47 लाख रुपये कर्ज की बात कही गयी है. सूरज मंडल के खाते में पार्टी के 52.29 लाख रुपये जमा भी हैं. दोनों नेताओं ने बहुत पहले ही झामुमो छोड़ दिया है. दोनों पार्टी से कर्ज लेने की बात से इनकार करते हैं. वहीं झामुमो का कहना है कि दोनों नेताओं को पैसे वापस करने को कहा गया है. पार्टी का कहना है कि सूरज मंडल के खाते में जमा पैसे सांसद रिश्वत कांड से जुड़े हैं. इसे आयकर विभाग ने जब्त कररखा है.
कुल चार लोगों पर कर्ज : आयकर रिटर्न में दिखाया गया है कि पार्टी ने चार लोगों को कुछ 29.44 लाख रुपये कर्ज दे रखा है. चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से तैयार रिटर्न के अनुसार, झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन पर पार्टी का 13.83 लाख रुपये का कर्ज है. इसी तरह साइमन मरांडी पर 9.13 लाख रुपये का कर्ज है.
इसके अलावा शैलेंद्र महतो पर 1.32 लाख और सूरज मंडल पर 5.15 लाख रुपये का कर्ज है. सूरज मंडल के नाम बैंक खाते में पार्टी के 52.29 लाख रुपये जमा भी हैं. खाता नंबर 17108 बताया गया है. शैलेंद्र महतो और सूरज मंडल बहुत पहले ही झामुमो छोड़ चुके हैं. वहीं झामुमो के ऑडिटेड अकाउंट के हिसाब से इन दोनों ने पार्टी छोड़ने के बाद भी पार्टी फंड से लिये गये कर्ज को वापस नहीं किया है.
-शकील अख्तर-