Advertisement
डायन कह पीटा, मैला खिलाया, नंगा रखा
गुमला : गुमला के आंजन गांव में ग्रामीणों ने डायन बिसाही का आरोप लगा कर एक महिला को पीटा है. उसे मैला खिलाया गया. खेत में रातभर नंगा रखा गया. गांव के लोगों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है. इससे महिला का पूरा परिवार डरा हुआ है. घटना चार दिन पुरानी […]
गुमला : गुमला के आंजन गांव में ग्रामीणों ने डायन बिसाही का आरोप लगा कर एक महिला को पीटा है. उसे मैला खिलाया गया. खेत में रातभर नंगा रखा गया. गांव के लोगों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है. इससे महिला का पूरा परिवार डरा हुआ है. घटना चार दिन पुरानी है. बुधवार को महिला को घर में बंद कर रखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और उसे अपने संरक्षण में लिया. महिला व उसके पति को थाने में रखा गया. दोनों से पूछताछ चल रही है.
ग्रामीणों की धमकी से महिला कुछ भी बताने से डर रही है. लेकिन गांव के कुछ लोगों ने घटना को सही बताया है. पुलिस इस मामले में गंभीर है. जानकारी के अनुसार, आंजन गांव के बंदे उरांव की कुछ दिन पहले मौत हो गयी थी.
इसके बाद उस महिला पर डायन बिसाही कर बंदे को मारने का आरोप लगाया गया. बंदे के अंतिम संस्कार के बाद कुछ ग्रामीणों की बैठक हुई थी. बंदे की चिता जल ही रही थी कि दूसरी तरफ गांव के कुछ लोग बैठक कर महिला के घर पहुंच गये. उसे डायन कह कर पहले पीटा. परिवार के लोग बचाने पहुंचे, तो उन्हें मारने की धमकी दी. महिला को जबरन मैला खिलाया गया और खेत में रात भर नंगा रखा गया. परिजनों द्वारा काफी गिड़गिड़ाने के बाद दूसरे दिन उसे कपड़ा पहनने को दिया गया.
गुमला के आंजन गांव की घटना
एक व्यक्ति की मौत के बाद कुछ लोगों ने महिला पर लगाये आरोप
सहमा है महिला व उसका परिवार
सूचना के बाद पुलिस ने गांव पहुंच कर निकाला, थाने में लाकर हो रही पूछताछ
बंदे उरांव की मृत्यु के बाद महिला को डायन बिसाही का आरोप लगा कर उसे प्रताड़ित किया गया है. गांव में वह डरी हुई थी. उसे थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है.
-कपिंद्र उरांव, डीएसपी गुमला
सूचना मिली थी. बुधवार को गांव आकर मामले की जांच की. लेकिन इस प्रकार का मामला गलत है. घटना में मेरा हाथ नहीं है.
– रंजय उरांव, मुखिया, आंजन पंचायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement