19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली हाथी ने महिला को पटक कर मार डाला

शव को किया क्षत-विक्षत हाथियों के आतंक से भयभीत हैं ग्रामीण, वन विभाग ने चुप्पी साधी वन विभाग ने महिला के पति को 50 हजार रुपये नकद दिये रांची/बुंडू : बुंडू थाना क्षेत्र के कोड़दा गांव निवासी लखींद्र महतो की पत्नी सखी देवी (40 वर्ष) को जंगली हाथी ने पटक कर मार डाला. घटना शनिवार […]

शव को किया क्षत-विक्षत

हाथियों के आतंक से भयभीत हैं ग्रामीण, वन विभाग ने चुप्पी साधी

वन विभाग ने महिला के पति को 50 हजार रुपये नकद दिये

रांची/बुंडू : बुंडू थाना क्षेत्र के कोड़दा गांव निवासी लखींद्र महतो की पत्नी सखी देवी (40 वर्ष) को जंगली हाथी ने पटक कर मार डाला. घटना शनिवार की देर शाम की है. महिला चुतरू मौजा के डहूबेड़ा के समीप स्थित अपने खेत में बेटी के साथ धान काट रही थी. उसी समय झाड़ी से जंगली हाथी निकला और महिला पर हमला कर दिया. लखींद्र की बेटी वहां से भाग कर किसी प्रकार अपनी जान बचायी. हाथी ने महिला को शव को क्षत-विक्षत कर दिया. रविवार की सुबह पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बुंडू थाना लाया. इधर, क्षेत्र में हर रोज हाथियों के घूमने से ग्रामीण दहशत में हैं. शाम होते ही ग्रामीण हाथियों के भय से अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. लोगों का शाम होने के बाद इधर-उधर चलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वन विभाग ग्रामीणों को बम-पटाखा सौंप कर निश्चिंत हैं. ग्रामीणों ने सरकार से हाथियों के दहशत से स्थायी तौर पर मुक्ति दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें