रांची: हटिया से यशवंतपुर के लिए शनिवार से साप्ताहिक ट्रेन चलने लगी. इससे पहले यह स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही थी. शनिवार को हटिया स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद सुबोधकांत सहाय, डीआरएम दीपक कश्यप, जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की सहित अन्य ने शाम पांच बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं, बरहमपुर में आयोजित समारोह में रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने ऑन लाइन हरी झंडी दिखायी.
ट्रेन को लोको पायलट एसपीएम मुंडा व सहायक लोको पायलट सकलू उरांव व गार्ड एपी सिंह लेकर गये. श्री सहाय ने कहा कि यहां से प्रतिदिन राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ, एलटीटीइ सहित अन्य जगहों के लिए ट्रेन सेवा उपलब्ध हो, ताकि यहां के यात्रियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ी. हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस की तरह इसमें सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. श्री सहाय ने कहा कि वह यहां की रेल समस्याओं के संबंध में रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी से मुलाकात करेंगे.
डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा कि यहां के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. उदघाटन के दिन ही सभी क्लास में वेटिंग लिस्ट आ गयी, यह एक अच्छा संकेत है. समारोह में एडीआरएम यादव, सीनियर डीइएन समन्वयक पंकज कुंवर, एके दास, बीएन मंडल, एच मीणा, आइंद, कानका राव, जेडआरयूसीसी के सदस्य मुकेश कुमार, अशोक नागपाल आदि उपस्थित थे. यह ट्रेन हटिया से प्रत्येक शनिवार शाम 6.15 बजे खुलेगी. सोमवार सुबह पांच बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वहीं यशवंतपुर से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी और बुधवार को हटिया आयेगी.
हटिया-आसनसोल आज रद्द रहेगी : हटिया-आसनसोल पैसेंजर रविवार को रद्द रहेगी. वहीं हटिया-खड़गपुर पैसेंजर मुरी तक ही जायेगी. यह जानकारी रेलवे के जन संपर्क विभाग की ओर से दी गयी है.