बड़बिल : थाना क्षेत्र के टोंटो स्थित एनएच 215 पर एक अनियंत्रित डंपर ने मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है.
टोंटो गांव के कोंदा चंपिया (21), जंगा लागुरी (71) तथा जयराम मुंडा (25) मोटर साइकिल ओआर 09 एन 8317 से टोंटो से बड़बिल की ओर जा रहे थे. उधर विपरीत दिशा में भद्रासाई से टोंटो की ओर आ रहे डंपर ओआर 09सी 9072 ने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार जय राम तथा जंगा लागुरी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से जख्मी कोंदा को बड़बिल अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे क्योंझर अस्पताल रेफर कर दिया.