जगन्नाथपुर. : जगन्नाथपुर-नोवामुंडी सड़क पर मैरम के समीप शनिवार दोपहर 12 बजे बाइक दुर्घटना में मझगांव के बांसपाई निवासी मोहती पुरती की मौत हो गयी. दुर्घटना एक साइकिल सवार को बचाने में हुई. मोहती अपने मामा को लाने डांगुवापोसी जा रहा था.
उधर दूसरी ओर जगन्नाथपुर-मौगरा रोड पर दोपहर दो बजे वाहन दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. सभी का इलाज जगन्नाथपुर में चल रहा है. घायलों में सोहेल दास की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वह किरीबुरू का निवासी है.