27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का मामला, तीन पर आरोप गठित

रांची: सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने 2012 में मतदान के बाद रद्द हुए राज्यसभा चुनाव में हुई हॉर्स ट्रेडिंग मामले में छह में से तीन आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप गठित कर दी है. जिनके खिलाफ आरोप गठित किया गया है, उनमें निर्दलीय प्रत्याशी रहे आरके अग्रवाल व पवन धूत और सुनील […]

रांची: सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने 2012 में मतदान के बाद रद्द हुए राज्यसभा चुनाव में हुई हॉर्स ट्रेडिंग मामले में छह में से तीन आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप गठित कर दी है. जिनके खिलाफ आरोप गठित किया गया है, उनमें निर्दलीय प्रत्याशी रहे आरके अग्रवाल व पवन धूत और सुनील माहेश्वरी शामिल हैं.

देश के इतिहास में पहली बार हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित हुआ है. मामले में झामुमो विधायक सीता सोरेन, उनके पिता बोधनाथ माझी और उनके निजी आप्त सचिव राजेंद्र मंडल भी आरोपी हैं. पर न्यायिक प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने के कारण तीनों के खिलाफ आरोप गठित नहीं हो पाया.

जेल से लाये गये आरके अग्रवाल : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश आरके चौधरी की अदालत में शुक्रवार को आरके अग्रवाल, पवन धूत और सुनील माहेश्वरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. आरके अग्रवाल को जेल से अदालत लाया गया था. उनकी ओर से आवेदन देकर एक बार फिर आरोप गठन की तिथि बढ़ाने की मांग की गयी. तर्क दिया गया कि उन्होंने सक्षम अदालत की कार्रवाई के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इस पर जल्द ही सुनवाई होनेवाली है. पर विशेष न्यायाधीश ने उनकी याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने सभी आरोपियों को उन पर लगे आरोपों की जानकारी दी. जानना चाहा कि वे इन आरोपों को स्वीकार करते हैं या नहीं. जवाब में तीनों आरोपियों ने आरोप को बेबुनियाद बताया और न्यायिक प्रक्रिया का सामना करने की बात कही.

कब क्या हुआ

30 मार्च 2012 को आयकर ने नामकुम के पास इनोवा कार से 2.15 करोड़ रुपये जब्त किये

चुनाव आयोग ने एक अप्रैल को वोटों की गिनती पर रोक लगायी. चुनाव रद्द करने की अनुशंसा की

पांच अप्रैल 2012 को हाइकोर्ट ने हॉर्स ट्रेडिंग की सीबीआइ जांच का आदेश दिया

21 अप्रैल को सीबीआइ ने तीन विधायकों व निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा

18 मई को मंत्री, पूर्व सांसद, विधायकों व निर्दलीय प्रत्याशी पवन धूत के ठिकानों पर छापे व 13 जून 2012 को बंधु, चमरा, विधायकों के रिश्तेदारों व पवन धूत से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे

14 मई 2013 को आरके अग्रवाल गिरफ्तार

छह आरोपी हैं

आरके अग्रवाल, पवन धूत, सुनील माहेश्वरी और विधायक सीता सोरेन, उनके पिता बोधनाथ माझी व उनके निजी आप्त सचिव राजेंद्र मंडल

किस पर क्या आरोप

आरके अग्रवाल ने वोट के लिए सीता सोरेन को 1.5 करोड़ की घूस दी

पवन धूत ने वोट देने के लिए विधायकों को पैसे देने की पेशकश की

सुनील माहेश्वरी ने पवन धूत के काम में मदद पहुंचायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें