23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले गिरफ्तार, फिर रिहा हुए फादर

बरहेट में बंद के दौरान लूटपाट में संलिप्तता का आराेप रांची/बरहेट : सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के विरोध में 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान बरहेट हाट में लूटपाट व मारपीट की घटना हुई थी. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने 13 नामजद व 200 अन्य लोगाें के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. […]

बरहेट में बंद के दौरान लूटपाट में संलिप्तता का आराेप
रांची/बरहेट : सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के विरोध में 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान बरहेट हाट में लूटपाट व मारपीट की घटना हुई थी. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने 13 नामजद व 200 अन्य लोगाें के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. शनिवार की देर रात बरहेट थाना अंतर्गत कुंडली मिशन के फादर असबिनियुस मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बंद समर्थकों व कुछ आदिवासी संगठनों में आक्रोश गहरा गया. पुलिस फादर को गिरफ्तार करने के बाद जैसे ही उन्हें बरहेट थाना लायी. वहां उनके समर्थक पहुंचने लगे. पुलिस तत्परता दिखाते हुए फादर को बरहेट से साहिबगंज जिरवावाड़ी थाना लेकर चली गयी. लोगों के भारी विरोध को देखते हुए रविवार की शाम बरहेट थाना पुलिस बैक फुट पर आ गयी और फादर को पुन: बरहेट थाना लाकर छोड़ दिया. लोगों की मांग थी कि फादर निर्दोष हैं, उन्हें तत्काल छोड़ा जाये.
गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही राजमहल सांसद विजय हांसदा व विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा बरहेट पहुंचे और समर्थकों से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली.
आज बरहेट आयेंगे हेमंत सोरेन :
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक हेमंत सोरेन सोमवार को बरहेट आ रहे हैं. उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा करने के बाद जिस तरह पुलिस निर्दोषों को फंसा रही है. उसके विरोध में पूरे संताल परगना में आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें