रांची: लोकसभा चुनाव की तैयारी में झाविमो जुटा है. झाविमो हर वर्ग को गोलबंद करने में लगा है. पार्टी अलग-अलग जमात-जाति के बीच पहुंच रही है. नेता-कार्यकर्ताओं को ग्रास रूट में काम करने को कहा गया है. पार्टी 14 फरवरी को संत रविदास की जयंती के मौके पर दलितों को गोलबंद करने के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम की घोषणा की है. इस दिन पार्टी राज्यभर में संत रविदास की जयंती मनायेगी.
वहीं 15 फरवरी को राजधानी में अल्पसंख्यक रैली आयोजित की जायेगी. पार्टी के अल्पसंख्यक और दूसरे नेता तैयारी में लगे हैं. पार्टी राजधानी में एक बड़ी रैली करने के बजाय, लोकसभावार रैली करने का फैसला लिया है. लोकसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयारी करने का निर्देश दिया है. 20 फरवरी को गोड्डा में रैली की जायेगी. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव गोड्डा संसदीय क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं. पार्टी नेताओं ने अब तक दर्जनों सभाएं की हैं. 25 फरवरी को दुमका में रैली आयोजित होगी.
कब क्या है कार्यक्रम : 14 फरवरी-संत रविदास जयंती के दिन राज्य भर में कार्यक्रम, 15 फरवरी- राजधानी में अल्पसंख्यक सम्मेलन, 16 फरवरी- राजधानी में छात्र सम्मेलन, 20 फरवरी- गोड्डा में रैली, 25 फरवरी-दुमका में रैली.