31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी मंदिर का होगा कायाकल्प

रांची: रांची पहाड़ी मंदिर के कायाकल्प का निर्णय लिया गया है. 66 वर्षो के बाद शहीद स्थल, राष्ट्रीय झंडोतोलन स्तंभ व मंदिर की संरचना का जीर्णोद्धार होगा. 17 फरवरी को के शिलान्यास की तिथि तय की गयी है. गुरुवार को सरकार की सहमति के बाद बीआइटी मेसरा द्वारा तैयार मास्टर प्लान को स्वीकृत कर लिया […]

रांची: रांची पहाड़ी मंदिर के कायाकल्प का निर्णय लिया गया है. 66 वर्षो के बाद शहीद स्थल, राष्ट्रीय झंडोतोलन स्तंभ व मंदिर की संरचना का जीर्णोद्धार होगा. 17 फरवरी को के शिलान्यास की तिथि तय की गयी है.

गुरुवार को सरकार की सहमति के बाद बीआइटी मेसरा द्वारा तैयार मास्टर प्लान को स्वीकृत कर लिया गया. सूत्रों ने बताया कि जीर्णोद्धार पर लगभग 8.50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी. सरकार ने द्वितीय चरण के तहत दो करोड़ 38 लाख 74 हजार रुपये आवंटित किये हैं.

फिलहाल आरसीसी निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है. तैयार नक्शे के अनुसार, पत्थर से मंदिर बनाने के लिए गुजरात के सोनपुरा के ऑर्किटेक्ट मनोज कुमार त्रिवेदी से भी संपर्क किया गया है. मंदिर का जोर्णोद्धार हो जाने से बाबा का दर्शन और आसान हो जायेगा. शिवलिंग तक भक्तों के पहुंचने के लिए सड़क व लिफ्ट की सुविधा होगी. मंदिर से 50 फीट नीचे तक कच्ची सड़क है. 2,500 फीट लंबी सड़क की मजबूती के लिए मिट्टी, पत्थर डाले जायेंगे. यह वहीं सड़क है, जिसे 1908-09 में ब्रिटिश कमिश्नर थॉम्सन द्वारा बनवाया गया था.

खास बातें
बीआइटी मेसरा ने तैयार किया मास्टर प्लान
8.50 करोड़ रुपये से 66 साल के बाद शहीद स्थल, राष्ट्रीय झंडोत्ताेलन स्तंभ व मंदिर की संरचना का जीर्णोद्धार
संवेदक अनिल शर्मा एंड कंपनी को कार्यादेश आवंटित

मुख्यमंत्री कर सकते हैं शिलान्यास
जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास 17 फरवरी को होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद सुबोधकांत सहाय सहित कई जनप्रतिनिधि शिलान्यास करेंगे.

1946 में बना था मंदिर
रांची पहाड़ी नागवंशियों की आस्था का केंद्र है. वहां शेषनाग की पूजा होती है. लगभग 1946 में शिवलिंग की स्थापना की गयी. 1908 में पठानकोट से रांची आये कमिश्नर थॉम्सन ने अपने प्रयास से पालकोट के राजा से 11 रुपये में पहाड़ी व उसकी जमीन का सशर्त हस्तांतरण कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें