रांची : सुखदेवनगर के मधुकम निवासी नौवीं की छात्रा का शादी की नीयत से भगाने का आरोप युवक शत्रुघ्न सिन्हा पर लगाया गया है़ युवक शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ सुमित रातू रोड के मेट्रो गली का निवासी है. छात्रा के भाई ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में लिखा गया है कि छात्रा 19 नवंबर को कुछ सामान लाने घर से निकली थी, उसी दिन से वह लापता है़ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस छात्रा व युवक की तलाश मेें जुट गयी है़
सीसीएल की महिला कर्मी ने लगाया यौन शोषण का आरोप : कोकर के तिरिल में किराये के मकान में रहनेवाली सीसीएल कर्मी एक विधवा महिला ने एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है़ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. आरोपी युवक सयूब अंसारी मांडर का रहनेवाला है.
महिला ने कहा कि उसके पति की मौत के बाद से सयूब अंसारी उसके सपंर्क में आया. पांच वर्षों तक दोनों पति-पत्नी के रूप में रहे. युवक महिला से रुपये भी लेता था़ महिला जब भी शादी की बात करती, तो वह मुकर जाता़ इधर, कुछ दिनों से वह महिला के साथ मारपीट भी करने लगा था़ युवक फरार हो गया है़ सदर थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन तक वे लोग अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रहते थे़ पति की मृत्यु के बाद उनकी जगह पर महिला को सीसीएल में नौकरी लगी थी.