रांची: रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पेश बजट को अच्छा बताते हुये पीसीसी ने अंतरिम रेल बजट का स्वागत किया. पीसीसी ने रेल किराया और भाड़ा नहीं बढ़ाने और झारखंड को दो ट्रेन दिये जाने के फैसले का स्वागत किया.
पीसीसी प्रमुख सुखदेव भगत ने बजट का स्वागत करते हुये कहा कि हम लोग बजट और झारखंड को दो नई ट्रेन दिये जाने का स्वागत करते हैं.हालांकि, भाजपा ने बजट की आलोचना की और इसे राज्य के लिए निराशाजनक करार दिया.