31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश हत्याकांड की सीबीआइ जांच हो

मुकेश पांडेय के परिजनों ने कहा, प्रभावशाली हैं आरोपी आज जांच करने गढ़वा जायेगी कोतवाली पुलिस रांची : कहचरी रोड के होटल राज रेसीडेंसी में मारपीट कर गढ़वा के मंझिआंव थाना क्षेत्र के भंडिरया निवासी मुकेश पांडेय की हत्या मामले के आरोपियों की तलाश कोतवाली पुलिस लगातार कर रही है़ इस मामले में आरोपी डॉ […]

मुकेश पांडेय के परिजनों ने कहा, प्रभावशाली हैं आरोपी
आज जांच करने गढ़वा जायेगी कोतवाली पुलिस
रांची : कहचरी रोड के होटल राज रेसीडेंसी में मारपीट कर गढ़वा के मंझिआंव थाना क्षेत्र के भंडिरया निवासी मुकेश पांडेय की हत्या मामले के आरोपियों की तलाश कोतवाली पुलिस लगातार कर रही है़
इस मामले में आरोपी डॉ सचिन व बबन सिंह की गिरफ्तारी हुई है, जबकि डॉ अरुण कुमार देव, डॉ मुकेश, राबर्ट, पप्पू तथा अन्य दो आरोपी फरार है़ं पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके घर पहुंची थी़ इधर, मुकेश पांडेय के पिता महेंद्र पांडेय व राजू, राहुल सहित अन्य दोस्तों ने कहा कि आरोपी प्रभावशाली हैं, ऐसा न हो कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पुलिस को चकमा दे दें. इसलिए पुलिस हर हालत मेें आरोपियों को गिरफ्तार करे़ मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए़ होटल, अस्पताल सहित अन्य स्थानों का सीसीटीवी फुटेज सावर्जनिक किया जाना चाहिए़
परिजनों ने कहा : मुकेश पांडेय का दोस्त शोबित रंजन भी शक के घेरे में है़ पुलिस को शोबित से कड़ाई से पूछताछ करनी चाहिए़ दोस्तों का कहना है कि यदि मुकेश पांडेय को चोट लगी थी और उसके मुंह से खून आया था, तो उसे शोबित अस्पताल क्यों नहीं ले गया़ होटल राज रेसीडेंसी से रातू रोड स्थित होटल अर्स कैसे ले गया़
वह रात भर उसके साथ सोया था़ उसने सभी से कहा था कि मुकेश पांडेय का मोबाइल लॉक था, तो एक दोस्त के मिस कॉल पर उसने कॉल कैसे किया़ उसने यह भी बयान दिया था कि उसके पास मुकेश पांडेय के घर के किसी सदस्य का नंबर नहीं है, तो उसने घर वालों को कैसे फोन किया़
सीसीटीवी फुटेज में देखे गये डॉ अरुण देव
कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि होटल राज रेसीडेंसी के एक कमरे में मुकेश पांडेय को सुलाया गया था सीसीटीवी फुटेज में डॉ अरुण कुमार देव, वहां जाते और निकलते देखे गये है़ थाना प्रभारी का कहना है कि हो सकता है कि डॉ अरुण कुमार देव ने उसके सिर या सीने पर वार किया होगा, जिस कारण उसकी मौत हुई हो़
फंसाया गया है मुझे : डॉ अरुण देव
डॉ अरुण कुमार देव ने फोन पर कहा कि मैं मुकेश पांडेय को जानता भी नहीं था़ उसकी हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं है़ डीजे डांस के दौरान डॉ मुकेश, डॉ सचिन व मैं एक टेबल पर बैठे हुए थे़ मुकेश पांडेेय बेल्ट लहराते हुए डांस कर रहा था, मना करने पर वह डॉ मुकेश से उलझ गया़ जब बीच-बचाव करने डॉ सचिन व चालक बबन पहुंचे, तो मुकेश पांडेय उससे उलझ गया और मारपीट शुरू हो गयी़ घायल मुकेश पांडेय को बगल वाले रूम में सुला दिया गया था़
इस मारपीट के बाद मैं वहां से निकल गया़ शोबित रंजन से मेरा पहले का विवाद था, इसलिए उसने मुझे इस मामले में फंसा दिया है़ शोबित रंजन ने कुछ दिन पहले मुझसे 50 हजार की रंगरदारी मांगी थी, नहीं देने के कारण उसने मुझसे बदला लिया है़ इसकी जानकारी लिखित रूप से मैंने एसपी को भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें