17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं 21 से ही होगी : गीताश्री उरांव

रांची: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से ही शुरू होगी. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने हर हाल में परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुरूप शुरू करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को शिक्षा मंत्री ने जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण, मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर के साथ बैठक की. बैठक में स्थायी […]

रांची: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से ही शुरू होगी. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने हर हाल में परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुरूप शुरू करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को शिक्षा मंत्री ने जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण, मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर के साथ बैठक की. बैठक में स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेज महासंघ व वित्त रहित शिक्षक संयुक्त मोरचा द्वारा परीक्षा कार्य में सहयोग नहीं करने से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गयी. मंत्री ने हड़ताल से निबटने की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा.

सभी जिलों के उपायुक्तों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. मंत्री ने कहा कि परीक्षा के समय परीक्षा कार्य का बहिष्कार करना, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. इसकी अनुमति किसी को नहीं दी जायेगी. शिक्षा विभाग शिक्षक संघ की मांगों के संदर्भ में कार्रवाई कर रहा है. परीक्षा के समय हड़ताल पर जाना उचित नहीं हैं. परीक्षा में व्यवधान डालने की कोशिश की गई तो कार्रवाई की जायेगी . झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने भी हड़ताल से निबटने के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र में हड़ताल से निबटने की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है.

शिक्षा मंत्री की अपील
शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षक व कर्मचारियों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की है. सरकार उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर है. उनकी मांग पर कार्रवाई की जा रही है. समय पर परीक्षा नहीं होने से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक जायेगा. उन्होंने कहा है कि परीक्षा के समय आकर हड़ताल करना उचित नहीं हैं.

एक गुट हड़ताल से अलग
झारखंड इंटर कॉलेज शिक्षक महासंघ व प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने को हड़ताल से अलग कर लिया है. झारखंड इंटर कॉलेज शिक्षक महासंघ के महासचिव डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि संघ भी कॉलेजों के अधिग्रहण व घाटा अनुदान देने के लिए आंदोलन कर रहा है, पर छात्रहित को देखते हुए संघ परीक्षा कार्य का बहिष्कार नहीं करेगा. शिक्षक परीक्षा कार्य में सहयोग करेंगे. प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष जगरानी कुजूर ने बताया स्थापना अनुमति स्कूल के शिक्षक भी हड़ताल पर नहीं रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें