रांची: शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मंगलवार को राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मुलाकात की. कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की. नियुक्ति प्रक्रिया में विसंगतियों की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने बताया : राज्यपाल ने बातों पर विचार करने का आश्वासन दिया है. राज्य के चार विश्वविद्यालय में कुलपति व एक में प्रतिकुलपति की नियुक्ति को लेकर सर्च कमेटी का गठन किया गया था.
कमेटी ने नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के आधार नामों का लिस्ट राजभवन को सौंप दी है. शिक्षा मंत्री ने यह कहते हुए नियुक्ति प्रक्रिया का विरोध किया था कि कुलपतियों की नियुक्ति के लिए सरकार से कोई सलाह नहीं ली गयी है.
उन्होंने सर्च कमेटी की वैद्यता पर सवाल उठाये थे. शिक्षा मंत्री का कहना था कि झारखंड पांचवीं अनसूची के तहत आनेवाला राज्य है, नियुक्ति प्रक्रिया में इसका भी ध्यान नहीं रखा गया है. शिक्षा मंत्री की ओर राज्यपाल को पहले भी इस संबंध में अनुरोध पत्र भेजा गया था.