रांची: हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सीबीआइ के गवाह विकास पांडेय के अपहरण के मामले में विधायक सीता सोरेन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस को कई बिंदुओं पर जांच का निर्देश था.
अरगोड़ा पुलिस ने जांच लगभग पूरी कर ली है. जल्द ही जांच रिपोर्ट स्पीकर को सौंपी जायेगी. हालांकि पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि जिन बिंदुओं परजांच का निर्देश दिया गया था, उन बिंदुओं पर दोबारा जांच के दौरान अपहरण मामले में सीता सोरेन की भूमिका सही या नहीं.
उल्लेखनीय है कि 13 जून 2013 को अरगोड़ा के पूर्व थानेदार पीके दास ने स्पीकर के पास विधायक सीता सोरेन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए प्रस्ताव भेजा था. इसकी समीक्षा के बाद स्पीकर ने 25 अक्तूबर 2013 को सिटी एसपी को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने विधायक पर मुकदमा चलाने की अनुमति देने से पहले कुछ बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया था.