बैंक कर्मियों की दो दिनी हड़ताल
मेदिनीनगर : वेतन पुनरीक्षण एवं क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर पलामू के सभी बैंककर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर रहे.इस कारण बैंक बंद रहने से व्यवसाय प्रभावित हुआ. आमलोग भी परेशान रहे. बंद यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के आह्वान पर किया गया था. इस दो दिवसीय बैंक बंद से 200 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. बंद के दूसरे दिन मंगलवार को सभी सरकारी बैंक व समर्थन में एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी बैंक भी बंद रहे.
वनांचल ग्रामीण बैंक अधिकारी -कर्मचारी संघ पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनाइटेड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंक पूरी तरह से बंद रहे. वनांचल ग्रामीण बैंक कर्मियों ने दूसरे दिन भी जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया.
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा व अधिकारी संघ के सदस्य विरेश्वर राय ने संयुक्त रूप से कहा कि बंद पूरी तरह सफल रहा. उन्होंने एकजुटता के लिए अधिकारी व कर्मियों को बधाई दी. नेताद्वय ने कहा कि जिन मागों को लेकर बंद किया गया, अगर वह पूरा नहीं किया गया, तो आगे अनिश्चितकालीन बंद किया जायेगा.
बंद में बैंक के किशोर कुमार शुक्ला, सोमित्रो भट्टाचार्य, सुनीत कुमार, ज्ञान कुमार, आरएन पांडेय, बसंत कुमार शुक्ला, एचयू खान, पीएन सिंह, रामानंद प्रसाद, नारायण कुमार महतो, अजय वर्मा, अभिषेक कुमार, पीके सिन्हा, बीबी मिश्र, एमके सिंह शामिल थे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के सहायक महासचिव सोहन पासवान, क्षेत्रीय सचिव अरविंद कुमार सिन्हा, विनय कुमार गुप्ता ने बंद को ऐतिहासिक बताया. कहा कि यथाशीघ्र मांग नहीं मानी गयी, तो उग्र आंदोलन होगा.