दुमका : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार व वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च में दुमका आयेंगे. मिशन इंडिया 272+ के तहत उनकी चुनावी जनसभा मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है.राष्ट्रीय सचिव डॉ लुइस मरांडी ने बताया कि अभी तिथि की घोषणा नहीं हुई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक दुमका रैली में लगभग एक लाख लोग जुटेंगे. रांची में विजय संकल्प रैली हो चुकी है. इसमें संताल से हजारों लोग गए थे.
एयरपोर्ट पर हो सकती है जनसभा: दुमका में अमूमन राजनीतिक सभाएं गांधी मैदान में ही हुआ करती हैं, जिसकी क्षमता लगभग 25 हजार की है. आउटडोर स्टेडियम व ए टीम ग्राउंड की क्षमता भी लगभग इतनी ही है. शहर से लगभग 4 किमी की दूरी पर हवाई अड्डा को इस जनसभा के लिए चुना जा सकता है, क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त होने के साथ-साथ अन्य मैदानों की तुलना में काफी बड़ा है.