Advertisement
ऑटो मालिक को मारी गोली
सिर, मुंह व पीठ में लगी गोली, पुलिस ने तीन खोखे बरामद किये दोस्तों से हुआ था विवाद रांची : कांके थाना क्षेत्र स्थित डुमरटोली गांव में अपराधियों ने खूंटी निवासी ऑटो मालिक काजिम अंसारी उर्फ ताज पर गोली चलायी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे रिम्स पहुंचाया, वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी […]
सिर, मुंह व पीठ में लगी गोली, पुलिस ने तीन खोखे बरामद किये
दोस्तों से हुआ था विवाद
रांची : कांके थाना क्षेत्र स्थित डुमरटोली गांव में अपराधियों ने खूंटी निवासी ऑटो मालिक काजिम अंसारी उर्फ ताज पर गोली चलायी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे रिम्स पहुंचाया, वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ घटना बुधवार की रात 8:30 बजे की है. गोली उसके सिर, मुंह व पीठ में लगी है़ सूचना मिलते ही कांके थाना प्रभारी राजीव रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली़ पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये है़
बताया जाता है कि दो बाइक पर चार लोग सवार थे़ उन्हीं बाइक सवार के साथ काजिम अंसारी भी था़ डुमरटोली सड़क के किनारे उसके साथ मारपीट की गयी है़ मारपीट के दौरान जब काजिम भागने लगा, तो उसे गोली मारी गयी. सड़क के किनारे बोल्डर पर भी खून के धब्बे मिले है़ घायल युवक ने दो शादी की थी़
जानकारी मिलते ही रातू के बानापीढ़ी से काजिम की पत्नी घटनास्थल पर पहुंच गयी थी़ पुलिस उनसे जानकारी ले रही है़ आशंका व्यक्त की जा रही है दोस्तों ने काजीम को गोली मारी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement