चान्होः चान्हो थाना क्षेत्र में बलसोकरा पंचायत के मुखिया भोला उरांव (50) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह करमटोली के रहनेवाले थे. शव गांव से आधा किमी दूर सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला. घटना रविवार देर शाम की है. सूचना मिलने के बाद परिजन घायल समझ कर भोला उरांव को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. भोला उरांव के पेट और गरदन में तीन गोलियां मारीगयी हैं.
बताया जाता है कि करमटोली मोड़ के पास सड़क किनारे पड़ी भोला उरांव की बाइक को वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चालक ने देखा. उसने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन कुछ लोगों को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.
पास में ही भोला उरांव का शव पड़ा था. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक देवकुमार धान सहित कई लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. भोला उरांव की हत्या के बाद आसपास में शोक व्यक्त हो गया. परिजनों का बुरा हाल था. पत्नी माधुरी बार-बार बेहोश हो रही थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.