23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर में झड़प, पथराव व लाठी चार्ज, धारा 144 लागू

प्रतिमा विसजर्न के दौरान टकराये दो गुट -थानेदार समेत कई जख्मी, धारा 144 लागू -एसडीओ की गाड़ी के भी शीशे तोड़े बलियापुरः बलियापुर में सरस्वती मूर्ति विसजर्न के दौरान रविवार को दो पक्षों में झड़प के बाद तनाव हो गया है. इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया. थानेदार नवल किशोर सिंह समेत 10 लोग […]

प्रतिमा विसजर्न के दौरान टकराये दो गुट

-थानेदार समेत कई जख्मी, धारा 144 लागू

-एसडीओ की गाड़ी के भी शीशे तोड़े

बलियापुरः बलियापुर में सरस्वती मूर्ति विसजर्न के दौरान रविवार को दो पक्षों में झड़प के बाद तनाव हो गया है. इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया. थानेदार नवल किशोर सिंह समेत 10 लोग घायल हुए हैं. एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव पहुंचे तो उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले गये. पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा. तनाव को देखते हुए क्षेत्र में दप्रसं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. एसडीओ के साथ-साथ बीडीओ प्रकाश कुमार, डीएसपी रामा शंकर सिंह, सिंदरी इंस्पेक्टर श्रीकांत उपाध्याय व आसपास के थानेदार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में कैंप कर रहे हैं.

जुलूस पर पथराव : हटिया के सामने काली मंदिर के पीछे नीचे टोला से सरस्वती मूर्ति विसजिर्त करने युवकों का दल थाना तालाब की ओर जा रहा था. विसजर्न जुलूस पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. हंगामा शुरू हो गया.

चौक को किया जाम : कुछ खास लोगों पर पथराव का आरोप लगाते हुए मूर्ति विसजर्न करने वाले लोग वहां से बलियापुर चौक पहुंचे और सड़क जाम कर दी. सड़क पर टायर जला विरोध जताने लगे. बलियापुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे और नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच उग्र भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया.

थानेदार के सर में पत्थर लगने से खून गिरने लगा. भीड़ अनियंत्रित होते देख वायरलेस कर आसपास के थानेदार व पुलिस बल को बुलाया गया. एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव मौके पहुंचे व लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया. लोग मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस वालों से धक्का-मुक्की करने लगे. पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया. समाचार संकलन कर रहे पत्रकार कलीम, सुरेंद्र व सुनील को भी पुलिस वालों ने लाठी से पीटा.

दो भाजपा नेता हिरासत में : जाम स्थल से पुलिस भाजपा नेता इंद्रजीत महतो और सुजीत सिंह को पकड़ थाना लायी है. बाद में प्रतिमा विसजिर्त कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें