Advertisement
सात नामजद व 1500 अज्ञात पर प्राथमिकी
कार्रवाई. 22 अक्तूबर को पुिलस और ग्रामीणों में हुई थी झड़प, आक्रोशित भीड़ पर करनी पड़ी थी फायरिंग खूंटी : मुरहू थाना के सोयको मोड़ पर 22 अक्तूबर को सड़क जाम करने के दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुरहू पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने सात […]
कार्रवाई. 22 अक्तूबर को पुिलस और ग्रामीणों में हुई थी झड़प, आक्रोशित भीड़ पर करनी पड़ी थी फायरिंग
खूंटी : मुरहू थाना के सोयको मोड़ पर 22 अक्तूबर को सड़क जाम करने के दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुरहू पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने सात नामजद और 1500 अज्ञात ग्रामीणों को अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी में ग्रामीणों पर सरकारी काम में बाधा डालने, सड़क जाम करने और पुलिस को बंधक बना कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
ज्ञात हो कि 22 अक्तूबर को आदिवासी संगठनों द्वारा रांची में आयोजित आक्रोश रैली में भाग लेने के लिए जिउरी, एदलडीह, खुरापूर्ति, हेमरोम, रुगड़ी, जिलिंगकला, जोजोहातू समेत कई गांव के लोग सोयको मोड़ पहुंचे थे. वहां वाहन नहीं मिलने पर ग्रामीण पैदल ही आना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. पुलिस का आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों ने एएसपी अभियान, अड़की थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद हुई पुलिस फायरिंग में एक ग्रामीण अब्राहम मुंडू की मौत हो गयी, जबकि गोली लगने से छह ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने और मारपीट करने की बात से इनकार किया है.
इन्हें नामजद अभियुक्त बनाया गया : अब्राहम सोय, चमरा मुंडा, सुशील तेरोम, खड़िया सोय, एतवा मुंडा, सोहन सिंह मुंडा व विमल लोहरा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement