Advertisement
दो शीर्ष नक्सली पर एक-एक करोड़ ईनाम
पहल. बड़े नक्सली नेताओ को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगाये ईनामी पोस्टर नक्सली नेता प्रशांत बो उर्फ किसन दा तथा मिसिर बेसरा उर्फ सुनिर्मल उर्फ भाष्कर पर एक-एक करोड़ रुपये का ईनाम है. सोनुवा : पुलिस भी नक्सलियों के विरोध में पोस्टरबाजी अभियान चला रही है. पिछले कुछ दिनों से सोनुवा पुलिस ने बाजार, […]
पहल. बड़े नक्सली नेताओ को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगाये ईनामी पोस्टर
नक्सली नेता प्रशांत बो उर्फ किसन दा तथा मिसिर बेसरा उर्फ सुनिर्मल उर्फ भाष्कर पर एक-एक करोड़ रुपये का ईनाम है.
सोनुवा : पुलिस भी नक्सलियों के विरोध में पोस्टरबाजी अभियान चला रही है. पिछले कुछ दिनों से सोनुवा पुलिस ने बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक–चौराह के अलावा अन्य कई जगहों पर पोस्टर चिपका कर नक्सलियोें को पकड़ने में आम जनता से सहयोग की अपील की है.
पोस्टर में बड़े–बड़े नक्सली नेताओं के फोटो हैं, जिसमें उनके लिए सरकार द्वारा रखी गयी ईनामी राशि को दर्शाया गया है. पोस्टर में नक्सली नेता प्रशांत बो उर्फ किसन दा तथा मिसिर बेसरा उर्फ सुनिर्मल उर्फ भाष्कर पर एक-एक करोड़ रुपये का ईनाम रखा गया है. लालचंद हेंब्रम उर्फ अनमोल दा पर 25 लाख, जीवन कंडुलना, रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भयजी उर्फ वीरसेनजी, संदीप दा उर्फ संदीप सोरेन पर 15 लाख, मोछु हेंब्रम उर्फ मेहनत, सुरेश मुंडा व चमन माझी पर 12 लाख रुपये का ईनाम रखा गया है. पोस्टर में इनको पकड़वाने में मदद करनेवालों का नाम पता गुप्त रखने की बात कही गयी है. पोस्टर में पुलिस को सूचित करने के लिए मोबाइल नंबर भी दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement