रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 13 दिनों का होगा. 19 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र का समापन सात मार्च को होगा. इस अवधि में पांच दिन सत्र नहीं चलेंगे. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. सरकार वित्तीय वर्ष 2014-15 के आय-व्यय का ब्योरा सदन के अंदर रखेगी. 21 फरवरी को सरकार सदन के अंदर बजट पेश करेगी. विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारी चल रही है.
पक्ष-विपक्ष दोनों तैयार है. राज्य के कई ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को जवाब देना होगा. पूरे सत्र में 24 फरवरी और नौ मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होगा. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2014-15 के आय-व्यय पर वाद-विवाद होगा. सरकार अनुदान मांगों पर अपना पक्ष रखेगी. इससे पूर्व सदन पटल 2013-14 का तृतीय अनुपूरक बजट भी रखा जायेगा.
– सदन की कार्यवाही का ब्योरा
* 19 फरवरी (पहला दिन)- राज्यपाल का अभिभाषण, शोक प्रकाश.
* 20 फरवरी (दूसरा दिन)- प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद, सरकार का पक्ष, 2013-14 का तृतीय अनुपूरक बजट
* 21 फरवरी (तीसरा दिन)- प्रश्नकाल, अनुपूरक पर वाद-विवाद, मतदान, वर्ष 2014-15 के आय-व्यय सदन के पटल पर रखा जायेगा.
* 22 फरवरी (चौथा दिन)- प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
* 24 फरवरी (पांचवां दिन)- प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर, मतदान
* 25 फरवरी (छठा दिन)- प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान
* 26 फरवरी (सातवां दिन)- प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान
* 28 फरवरी (आठवां दिन)- प्रश्नकाल, अनुदान मागों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान
* 3 मार्च (नौंवां दिन)- प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान
* 4 मार्च (दसवां दिन)- प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान
* 5 मार्च (ग्यारवां दिन) प्रश्नकाल, विनयोग विधेयक
* 6 मार्च (बारहंवा दिन) प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य
* 7 मार्च (तेरहवां दिन) प्रश्नकाल, गैर सरकारी संकल्प