Advertisement
एक हजार रुपये बकाया को लेकर हुआ था विवाद, इसलिए कर दी हत्या
रांची : सदर थाना की पुलिस ने न्यू नगर बांधगाड़ी निवासी पूरण सिंह की हत्या के आरोप में रविवार को देवलाल करमाली को गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से पतरातू का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान में दीपाटोली में अपने परिवार के सदस्यों के रहता था. वह पेशे से लकड़ी मिस्त्री का काम करता […]
रांची : सदर थाना की पुलिस ने न्यू नगर बांधगाड़ी निवासी पूरण सिंह की हत्या के आरोप में रविवार को देवलाल करमाली को गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से पतरातू का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान में दीपाटोली में अपने परिवार के सदस्यों के रहता था.
वह पेशे से लकड़ी मिस्त्री का काम करता है. गिरफ्तार देवलाल करमाली ने बताया कि वह पूरण सिंह से पूर्व परिचित था. पूरण सिंह छोटा- मोटा ठेकेदारी का काम करता था, जिसके लिए उसने लकड़ी का कुछ काम किया था. उसके एक हजार रुपये पूरण सिंह के पास बकाया था. वह शनिवार की रात पूरण सिंह के साथ खेलगांव मोड़ के समीप ढाबा में बैठ कर शराब पी रहा था. नशे में जब उसने अपना बकाया रुपये पूरण सिंह से मांगा, तब उसने विरोध किया. जिस कारण उन दोनों के बीच विवाद हो गया. पूरण सिंह उसे मारने लगा.
तब उसने लकड़ी का पटरा उठा कर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. बाद में देवलाल करमाली ने अपनी साइकिल से कुदालीनुमा हथियार निकाल कर उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उल्लेखनीय है कि पूरण सिंह की हत्या शनिवार की रात करीब आठ बजे खेलगांव मोड़ के समीप एक ढाबे में हुई थी. घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement