रांची: भाकपा माओवादी द्वारा आहूत झारखंड बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस के मूवमेंट के दौरान सतर्कता बरतने को कहा गया है. राज्य के जेलों में बंद 65 कैदियों की सजा पूरी होने के बाद भी रिहाई नहीं होने को लेकर नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है.
हालांकि बंदियों की रिहाई को लेकर सरकार ने सात फरवरी को बैठक बुलायी है. नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस बयान के मुताबिक बंद छह फरवरी की रात 12 बजे से सात फरवरी की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. प्रेस, एंबुलेंस और बारात गाड़ी को बंद से मुक्त रखा गया है.
अभियान जारी
नक्सलियों के खिलाफ आठ राज्यों में पांच फरवरी से शुरू हुआ अभियान छह फरवरी को भी जारी रहा, जो 10 फरवरी तक चलेगा. अभियान के दो दिन बीतने के बाद भी झारखंड में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कोई बड़ी सफलता नहीं मिल सकी है.